Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डलायुक्त ने युनाइटेड हाॅस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मण्डलायुक्त ने युनाइटेड हाॅस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

प्रयागराज, जन सामना। मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार बुधवार को कोविड.19 के रूप में चयनित किए गए युनाइटेड हाॅस्पिटल पहुंचकर वहां भर्ती मरीजों की स्थिति एवं की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। युनाइटेड हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ प्रमोद कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में आईसीयू में कोविड के कुल 37 मरीज भर्ती है। अस्पताल में कुल 200 बेडों की व्यवस्था है, जिसमें से वर्तमान समय में 48 बेड़ आईसीयू के है। मण्डलायुक्त ने अस्पताल में आईसीयू बेड़ों की संख्या को और बढ़ाये जाने के निर्देश दिये है, साथ ही साथ यह भी कहा कि प्रत्येक बेड़ के लिए निर्धारित मानक के अनुसार चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था रहे। उन्होंने कोविड मरीजों के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये है। मण्डलायुक्त ने अस्पताल में प्रतिदिन कितने मरीज वेंटीलेटर पर रहते हैए कितने मरीज ऑक्सीजन पर रहते है, और प्रति दिन कुल कितने कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती रहते है। इसकी सूचना प्रतिदिन प्रेषित करने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल के लिए कोविड मरीजों हेतु जो रेट निर्धारित किया गया हैए मरीजों से वही लिया जाये। इसका कड़ाई से अनुपालन हो। मण्डलायुक्त ने मरीजों को रेफर करने के बारे में कहा कि यदि मरीज को एल.3 या अन्य किसी बड़े सेंटर पर रेफर करने की आवश्यकता प्रतीत हो, तो ऐसे मरीज को समय से रेफर कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में मरीज की स्थिति को गम्भीर न होने दिया जाये। उससे पहले ही मरीज को रेफर कर दिया जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होे और उनके परिजनों को नियमित रूप से मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जाती रहे। अस्पताल में वेंटीलेटर ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे, और मरीजों की देखभाल में कोई कमी न हो। इस अवसर पर अपर आयुक्त,भगवान शरण, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।