हमीरपुर, अंशुल साहू। बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद (गुरु) ने बताया कि बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति की सदस्य गरिमा ओमर जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र, निवासी छानी हमीरपुर ने पहली बार रक्तदान करते हुए बी पॉजिटिव 70 ग्राम ब्लड डोनेट एक माह की मासूम बच्ची की जान बचाई। उन्होंने बताया कि (बेबी) सनाबनो पति इकबाल निवासी बरीपाल जिला कानपुर अबोध बालिका का वजन 1.2 किग्रा है। बच्ची का जन्म 6 माह 13 दिन में ही हो गया है। हीमोग्लोबिन की मात्रा 8.2 एचबी है। परिजनों का ब्लड ग्रुप मैच न होने के कारण काफी परेशान थे। ब्लड बैंक में बी पॅजिटिव ब्लड तो मौजूद था पर डॉक्टरों ने ताजे हीमोग्लोबिन की मांग की थी, जिससे प्लेटलेट्स की कमी पूरी हो सके। इस संकट में पीड़ित परिवार की मदद के लिए आयीं बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति की सक्रिय सदस्य गरिमा ओमर जी ने ब्लड डोनेट कर मासूम बच्ची को जीवनदान दिया। आपके इस सराहनीय कार्य से समिति आप को ह्रदय से आभार व्यक्त करती हैं तथा ब्लड डोनेट करते समय सहयोगी मित्र पंकज द्विवेदी भी मौजूद रहे।