Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सवारियां भरने को लेकर हुए विवाद में आटो चालक को पीटा

सवारियां भरने को लेकर हुए विवाद में आटो चालक को पीटा

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सवारियाँ भरने को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने आटो चालक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामले की पडताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया निवासी जयराम मौदहा कम्हरिया के बीच आटो चराता है। और इसी मार्ग पर कम्हरिया निवासी सरताज उददीन पुत्र खुज्जू भी आटो चलाने का काम करता है।दोनों के बीच सवारियों को भरने के कारण विवाद हो गया जिसके चलते ताजुद्दीन पुत्र खुज्जू व इमरान पुत्र नब्बी निवासी कम्हरिया ने जयराम को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पडताल शुरू कर दी है।