Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पीडित ने मीडिया से लगाई गुहार

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पीडित ने मीडिया से लगाई गुहार

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। एक साल से अधिक समय से दर्ज अपहरण और पोक्सो एक्ट के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने और अपहृत युवती के बरामद नहीं होने को लेकर आज पीडित पिता ने पत्रकारों के सामने अपना दुख जाहिर करते हुए बताया कि उसकी पुत्री दिनांक 13-05-2019 को रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। जिसके चलते उसने मौदहा कोतवाली में शिवम शील प्रताप सिंह पुत्र गजेंद्र प्रताप सिंह निवासी सरकडा चकराज मल पटटी थाना धामपुर जिला बिजनौर को नामजद आरोपी बनाते हुए धारा 363 व 08 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। और कोतवाली पुलिस को फोन नम्बर भी दिये थे जिनके आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सकती थी। हालांकि कोतवाली पुलिस एकबार पीडित पिता को साथ लेकर धामपुर गई थी। लेकिन पिता का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने उसे एक किलोमीटर दूर खडा कर दिया था और खाली हाथ लौट आई थी। पीड़ित पिता ने संदेह जताया है कि कोतवाली पुलिस उक्त मामले को गंभीरता से नहीं देख रही है। जबकि अगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ले तो युवती बरामद हो सकती है।