Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा नेता ने मोहल्ले वालों से बताया जान का खतरा

सपा नेता ने मोहल्ले वालों से बताया जान का खतरा

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव शादाब हुसैन बिटटू ने कोतवाली पुलिस को दिये अपने शिकायती पत्र में बताया है कि आज सुबह जब वह मोहल्ला उपरौस इमाम चैक स्थित अपनी जिम में बैठा हुआ था। तभी किसी बात की रंजिश मानकर मोहल्ले के ही रजा मोहम्मद उर्फ पप्पू पुत्र दन्ना महतों, वकील पुत्र दन्ना महतों व फैज पुत्र रजा मोहम्मद अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर आगये और गाली-गलौज करने लगे। साथ ही सपा नेता ने उक्त लोगों से अपनी जान कख खतरा भी बताया है। जिसका प्रमाण सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है। पीडित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।