सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना बीरबल की खिचड़ी साबित हो रही है। एक किस्त मिलने के बाद भवन अधूरे पड़े हैं एक साल होने को है लोगों के खाते में पैसा नहीं भेजा जा रहा है। जिन्होंने नया आवास बनवाने के चक्कर में पुराने भवन गिरा कर नया निर्माण शुरू कराया था उनके पास रहने को ठौर न होने से लोग परेशान हैं। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी जांच भी की गयी धन उपलव्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन साल बीतने को है कोई लाभ नहीं मिल सका। वॉर्ड नम्बर 3 इमिलिया बाडा मुहाल निवासी मुन्नी लाल वर्मा व कल्लू बाल्मीकि ने बताया कि उन्हे पचास पचास की पहली किस्त 7 माह पूर्व मिली थी जिसे तुरंत भवन के निर्माण में लगा दिया था अब 7 माह बीत चुके हैं दूसरी किस्त नहीं भेजी जा रही है। उन्होंने गर्मी व बरसात का मौसम तो बिना भवन के किसी तरह गुजार लिया है सर्दी के मौसम में क्या होगा कुछ समझ में नहीं आता है ¦वहीं चांद थोक निवासी शमीम खान का कहना था कि जे ई बजट न आने का रोना रो रहे हैं। उसका कहना था कि जिनकी रिपोर्ट भेजी जा रही है उनकी किस्त आ जाती है। उन्ही लोगों की किस्तें लटकी हुई है, जिनकी रिपोर्ट भेजने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। लोगों ने जिलाधिकारी से अधूरे पड़े आवासों को पूरा कराने के लिए बकाया किस्तों को दिलवाये जाने की मांग की है।