सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सहकारी समिति इगोहटा के खाद बीज गोदाम के चारों ओर अतिक्रमण करके गोदाम के शौचालय व जीना में तोड़फोड़ करके खिड़कियाँ बंद कर देने की शिकायत सचिव ने एस डी एम से की है। सहकारी समिति के सचिव अनिल कुमार ने भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि 1990 में ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव करके खाद बीज गोदाम के लिए सड़क के किनारे जमीन मुहैया कराई थी जिसमे भवन का निर्माण कराया गया था आसपास कुछ जगह छोड़ दी गयी थी। जिसमे गांव के लोगों ने तार लगाकर कब्जा कर लिया है इसके साथ ही गोदाम की खिड़कियां बंद कर दी गई हैं और शौचालय व जीना में तोड़फोड़ की गयी है। गोदाम में इंगोहटा, विदॉखर, बंड़ा, मवईजार, पलरा, नदेहरा, बांकी, बांक आदि गांवो के किसान खाद बीज लेने आते हैं तो वाहनो के गोदाम तक पहुंचने में दिक्कत होती है। गोदाम में खाद लेकरआने वाले ट्रक भी नहीं पहुंच पाते हैं। सचिव ने एसडीएम से समिति की जगह पर कब्जा करने वाले तथा तोड़ फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। गौरतलब है कि खाद गोदाम के पास पुलिस चैकी होने के बाद भी लोग वहां खाली पड़ी सार्वजानिक जमीन में अवैध कब्जा करने का सिलसिला जारी कोई रोक टोक करने वाला नहीं है।