राठ/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे में कोटेदारों द्वारा राशन धारकों को इस माह मिलने वाले राशन में एक किलो चना कम देने का मामला सामने आया है। अधिकांश कोटेदार कार्ड धारकों को दो किलो की जगह एक किलो चना दे रहे हैं। बताते कि सरकार द्वारा गरीबों को फ्री गेहूं और चावल का वितरण कराया जा रहा है। गेहूं चावल के अलावा इस बार राशन कार्ड उपभोक्ताओं को एक किलो की जगह दो किलो चना बांटा जा रहा है। परंतु कुछ कोटेदार राशन कार्ड धारकों को एक किलो चना दे रहे हैं। एक किलो चना वह खुद डकार रहे हैं। एक कार्ड धारक ने बताया कि सिकंदरपुरा मोहल्ले में मंगलवार को वह एक कोटेदार की दुकान पर राशन लेने गया। कोटेदार ने गेंहू और चावल देते हुए उसे चना नहीं दिया। जब वह लोग कोटेदारों से कुछ कहते है तो वह राशन न देने की बात बोलते हैं। कार्ड धारकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोटेदार प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को एक किलो चना वितरित कर रहा है। जबकि सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को दो किलो चना देने के निर्देश हैं। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक अमित त्रिवेदी का कहना था कि यदि कोई भी कोटेदार कम राशन देते पाया जाता है सख्त कार्रवाई की जायेगी।