राठ/हमीरपुर, जन सामना। जरिया थाने के अतरौली गांव में 26 दिन पहले एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला था। स्वजनों ने गांव की एक महिला समेत छह लोगों पर हत्या करने का आरोपित लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने घटना के बाद आरोपितों के विरूद्ध आत्म हत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना के बाद से पुलिस अब तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। स्वजनों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपितों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। अतरौली गांव निवासी लखन सिंह पुत्र गंगा ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि 27 अगस्त को उसका भतीजा राममिलन पुत्र मातादीन यादव को खेत में जानवर चरा रहा था। उसी दौरान गांव के कुटटन, रामसिंह गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे जमकर मारापीटा था। जब उसके भतीजे ने पुलिस को फोन किया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। बताया कि दूसरे दिन आरोपित ने राजीनामा का दबाव बनाने लगे। बताया कि राजीनामा न करने पर 29 अगस्त को आरोपित लोगों ने उसके भतीजे को मारपीट कर खेतों में फांसी के फंदे पर लटका दिया था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपित किया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद पुलिस आत्म हत्या करने के संबंध में मामला दर्ज कर अपना पड़ला झाड़ लिया। पीड़ित ने एसपी से हत्या का मामला दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।