घाटमपुर, शिराजी। स्थानीय शहनाई गेस्ट हाउस में बुधवार दोपहर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें पहुंचे मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल हेमंत प्रताप द्वारा बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के दिशा निर्देश पर पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं राज्यमंत्री रहे कुलदीप संखवार के नाम की घोषणा घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में की गई। इस मौके पर मौजूद बसपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कस्बे के मूसानगर रोड स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत प्रताप मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी निशा सचान, नरेंद्र कुशवाहा, बौद्ध प्रिय गौतम, प्रवेंद्र संखवार, प्रदीप निगम, मनोज दिवाकर ,रामशंकर कुरील द्वारा विचार व्यक्त किए गए। तथा बसपा प्रत्याशी को विधानसभा उपचुनाव में भारी बहुमत से जिताने की अपील की गई। कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार ने किसानों की पानी की समस्या, बिजली का समय से उपलब्ध ना होने, क्षेत्रीय मजदूरों का पलायन, सरकार एवं प्रशासनिक मशीनरी की दमनकारी नीतियों एवं शोषण के खिलाफ अभियान चलाकर न्याय दिलाने का संकल्प लिया। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं घाटमपुर चेयरमैन संजय सचान की पत्नी निशा सचान द्वारा अपने संबोधन में गांव गांव जाकर प्रत्याशी के समर्थन में अपने समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने और उनका समर्थन हासिल कर बसपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में अजीत संखवार, सर्वेश सोनकर, ललित सखंवार,संजय संखवार,अमर निषाद जिला पंचायत सदस्य जीतू चौरसिया धर्मेंद्र सोनकर धर्मेंद्र संखवार राजेश अवस्थी सीताराम दुबे सभासद बबलू संखवार राजेश आदि सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बंजारी लाल पाल द्वारा एवं संचालन रामशंकर कुरील द्वारा किया गया। वक्ताओं ने प्रत्याशी कुलदीप सखवार को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से मैदान में कमर बांधकर कूदने का आवाहन किया है।