Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोग सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के नियमों का पालन करें,ताकि हम कोविड के फैलाओ को रोक सके -डीएम

लोग सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के नियमों का पालन करें,ताकि हम कोविड के फैलाओ को रोक सके -डीएम

कानपुर नगर,जनसामना। जिलाधिकारी कानपुर नगर ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में कोविड.19 के चलते अच्छी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास जारी है, इन प्रयासों में जिन अस्पतालों में खराब इलाज हो रहा था एओवर बिलिंग हो रही थी। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ.साथ यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है, कि हमारे आईसीयू एचडीयू बेड़ो की संख्या निरंतर बढ़ती रहें। इन प्रयासों की कड़ी में 31 अगस्त के आसपास लगभग 340 आईसीयूए एचडीयू बेड थे। आज की डेट में जनपद में आईसीयू एसडीयू बड़ों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज 425 आईसीयू ,एचडीयू बेड हो गए हैं। इसके साथ.साथ जनपद वासियों से अपील है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग मास्क के नियमों का पालन करें, ताकि हम कोविड के फैलाओ को रोक सके।