Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बूलगढ़ी पीड़िता को दिलायें 50 लाख व नौकरी

बूलगढ़ी पीड़िता को दिलायें 50 लाख व नौकरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बाल्मीकि समाज के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए गठित बाल्मीकि समाज संयुक्त मोर्चा द्वारा आज संयोजक एवं सभासद अजय राज के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया ,और गांव बूलगढ़ी की घटना को लेकर घोर निंदा की गई।बाल्मीकि समाज संयुक्त मोर्चा द्वारा आज पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ घटित घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ उसका उपचार कराया जाए। पीड़िता को सरकार से 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता और उसका उपचार दिल्ली के एम्स में कराया जाए। साथ ही गांव में भय व्याप्त होने पर परिवार को सरकारी आवास एवं परिवार में सरकारी नौकरी की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही सुरक्षा भी दी जाए।ज्ञापन देने वालों में अजय चौहान, सुनील शास्त्री, बबलू हंसमुख, संजय कप्तान, बबलू खरे, दिलीप डब्बू, लेखराज, बलराम बेनीवाल, विवेक हंसमुख, संजय प्रधान, विक्रम कुमार, उमेश, गुलशन कुमार, करण, बबलू खरे, सुंदर पाथरे, संजय कुमार, अमन रोहित, मिथुन, अनु वाल्मीकि आदि शामिल थे।