Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मेंडू में नाले पर मिला अवैध कब्जाः3 दिन का अल्टीमेटम

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मेंडू में नाले पर मिला अवैध कब्जाः3 दिन का अल्टीमेटम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा आज नगर पंचायत मेंडू की अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह के साथ साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं संबंधी औचक निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहे लोगों को शीघ्र ही अतिक्रमण को हटा लेने की हिदायत दी गई।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि करीब 4 परिवारों ने नगर पंचायत के मुख्य नाले को कई सालों से अवैध कब्जा कर मकान बनाकर पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है। जिसके कारण पूरे नगर पंचायत के मल एवं नालियों के पानी इत्यादि का निकास पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, तथा पूरे पानी के अवरुद्ध हो जाने की वजह से आसपास के काश्तकारों के खेतों एवं घरों में वापस जाने लगा है जिसकी वजह से बेहद ही गंदगी एवं अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो गईं हैं।मौके पर जांच पड़ताल के दौरान यह तथ्य सामने आया कि विवादित नाले पर सन 2001 से कई बार न्यायालय से मुकदमा हारने के बावजूद भी निम्न चार परिवारों ने अपना अवैध कब्जा अभी तक नहीं हटाया है। इस विकराल समस्या के निस्तारण के क्रम में सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि तत्काल चारों परिवारों को नोटिस दें अपना अवैध मकान इत्यादि द्वारा किया गया कब्जा अगले 3 दिन में हटा लें अन्यथा प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से अवैध कब्जे को हटवा नाले को पुनर्जीवित करते हुए पूरे नगर पंचायत को इस जल निकास एवं गंदगी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि जिन लोगों द्वारा नगर पंचायत के नाले पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है उन परिवारों में बनवारी लाल पुत्र लेखराज सिंह, नेमवति पत्नी लाखन सिंह, पूरन देवी पत्नी गोपाल, राजवीर पुत्र भीखंबर निवासीगण मौहल्ला गडरियान मैंडू हैं जिन्हें 3 दिन के अंदर शीघ्र ही कब्जा हटा लेने हेतु निर्देशित किया गया है।