हाथरस, नीरज चक्रपाणि। देश की संसद में चल रहे सत्र के दौरान सांसद राजवीर दिलेर ने लोकसभा कार्यवाही के दौरान शून्य कालीन सत्र में क्षेत्र की गंभीर समस्या हींग कारोबार की समस्या को लोकसभा अध्यक्ष के सामने उठाते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र हाथरस में हींग व रंग गुलाल का कार्य बड़ी मात्रा में होता है लेकिन आयात शुल्क ज्यादा लग जाने के कारण हींग कारोबार तरक्की नहीं कर पा रहा है।
सांसद राजवीर दिलेर ने विशेष मांग उठाते हुए कहा कि हाथरस को हींग की नगरी के नाम से जाना जाता है। भारतीय भोजन का प्रमुख अंग हींग जो भोजन के स्वाद के साथ अत्यन्त पाचक भी है, जिसका कच्चा माल उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान व ईरान से आयात करते हैं। इस पर आयात शुल्क 29.9 प्रतिशत है व अन्य शुल्क व खर्चे भी लगते हैं जिस कारण इसकी कीमत बढ़ जाती है तथा हींग को हाथरस में तैयार करके भारतीय उपभोक्ताओं के अलावा, कुवैत, सऊदी अरब, सहित अनेक देशों को निर्यात करके विदेशी मुद्वा अर्जित की जाती है।
सांसद दिलेर ने सरकार से माँग की कि हींग पर आयात शुल्क को कम करने व निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु कदम उठाने के साथ-साथ इस उद्योग के लिए विशेष पैकेज प्रदान करें जिससे इस उद्योग को बढ़ावा मिल सकें।
सांसद राजवीर दिलेर द्वारा संसद में हींग कारोबारियों की समस्या को उठाने पर हींग कारोबारियों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए कहा गया है कि हाथरस हींग एसोसियेशन द्वारा सांसद राजवीर दिलेर का विशेष आभार व्यक्त करते हुये संसद में हींग के आयात शुल्क का मुद्दा उठाने का आभार व्यक्त किया गया। संगठन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सचिव सचिन गोयल, कोषाध्यक्ष हरीश खण्डेलवाल, मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल ने प्रशंसा कर धन्यवाद किया है।