हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में गत 14 सितंबर को दबंगों द्वारा एक दलित युवती पर किए गए कातिलाना हमले के मामले में पुलिस प्रशासन अब और ज्यादा गंभीर हो गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमे में अन्य धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए प्रकाश में आए अन्य आरोपियों में से एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही उक्त घटना में चार्जशीट लगाकर पूरे मामले की सुनवाई शीघ्र ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराकर निस्तारित की जाएगी।उक्त संबंध में आज अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने मीडिया को बताया कि थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी निवासी 20 वर्षीय दलित समाज की युवती पर गांव के ही दबंगों द्वारा किए गए कातिलाना हमले में जहां पहले धारा 307 व हरिजन एक्ट का मुकद्दमा दर्ज था और नामजद युवक को जेल भेज दिया गया था वहीं युवती की हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ मेडिकल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था और अब युवती के विवेचक द्वारा 161 के बयान दर्ज कर व परिवार के बयान दर्ज कर मुकद्दमे में अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की गई है तथा बयान के आधार पर उक्त घटना में शामिल कुछ अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं और जिन आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं उनमें से एक आरोपी को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कप्तान विक्रांत वीर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत मुकदमे में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाकर और मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी। जिसके लिए पुलिस कप्तान द्वारा जनपद न्यायाधीश से भी अनुरोध पर मुकदमे का शीघ्र निस्तारण करायेंगे। उन्होंने बताया कि घटना में गुणवत्ता पूर्वक फास्ट कोर्ट में पूरे मामले को निस्तारित कराया जाएगा।