Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध खनन करने वालों पर छापामार कार्यवाही

अवैध खनन करने वालों पर छापामार कार्यवाही

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बीती आधी रात को थाना चंदपा क्षेत्र के हाईवे किनारे चल रहे अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए छापामार कार्यवाही किए जाने से अवैध खनन माफियाओं में भारी खलबली मच गई है और मौके से अवैध खनन में लगे हुए एक जेसीबी व दो डंपर को पकड़ा गया है। साथ ही दो चालकों को भी हिरासत में लिया गया है। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को बीती रात्रि को गोपनीय सूत्रों से मिली खबर के आधार पर चंदपा थाने के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम मीतई, जवाहर इंटर कॉलेज के पास अवैध खनन होने की सूचना पर दबिश दी गई। दबिश में अवैध खनन होने की सूचना सत्य पाई गई और मौके पर एक जेसीबी एवं दो अदद डंपर अवैध रूप से खनन कर मिट्टी ढोते हुए पाए गए। अवैध खनन के कार्य में लगे लोगों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को देख व छापामार कार्यवाही से उनमें खलबली मच गई और मौके से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा अवैध खनन कार्य में लगी एक जेसीबी व मिट्टी ढोते हुए दो डंपरों को ड्राइवरों सहित पकड़ा गया है। छापामार कार्यवाही को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि गोपनीय सूत्रों के आधार पर मिली सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई और इस छापामार कार्यवाही के दौरान अवैध खनन में लगे एक जेसीबी मशीन व दो डंपरों को उनके चालकों चरण सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी पत्तीगढ़ी चंदपा, प्रमोद कुमार पुत्र कैलाश चंद्र निवासी ढकना मई अलीगढ़ को पकड़ा गया है और इनकी गाड़ियों को गाड़ी संख्या यूपी 81 बीजे/6731, यूपी 81 सीटी/3906 व एक जेसीबी को पकड़कर दोनों चालकों को चंदपा थाने पर सुपुर्द किए गए हैं। नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।