हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए आज तहसील के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सदर प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा सुबह लगभग 7.30 बजे से वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर 21 में विशेष सघन सफाई अभियान चलाया गया।तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रकाश मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज से शुरू किए गए विशेष सफाई अभियान के तहत लगभग 4 ऐसे स्थान जहां पर व्यापक स्तर पर कचरा फेंका जाता रहा है उन सभी को साफ करवा कर कचरे के हॉटस्पॉट को समाप्त करवाया गया एवं व्यवस्था बनाई जा रही है कि आने वाले समय में वहां कचरा ना फेंका जाए। ताकि वे ऐतिहासिक रूप से चलते आ रहे हैं कचरे के हॉटस्पॉट पुनर्जीवित ना हो सके। लगभग 13 डेरियों को आबादी क्षेत्र में चलाए जाने के कारण ऑनस्पॉट जुर्माना किया गया। नगर पालिका द्वारा शहर भर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का अभियान शुरू किए जाने व उसकी सफलता को देखते हुए विचार किया जा रहा है कि डोर कलेक्शन बचे हुए सभी वार्डों में भी 1 अक्टूबर से कूड़ा कलेक्शन लागू किया जाए, ताकि हर घर से कचरा इकट्ठा किया जा सके एवं कचरा बाहर फेंकना या फैलाना कम से कम हो सके। वार्ड नंबर 21 में लंबे समय से खराब पड़े सामुदायिक शौचालय को ठीक करने के दिशा निर्देश दिए गए। शहर में चलाए गए विशेष सफाई अभियान के मौके पर ईओ डॉ. विवेकानंद एवं सीएसआई एवं पूरी टीम मौजूद रहे।