Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारी मात्रा में गांजे सहित दो दबोचे

भारी मात्रा में गांजे सहित दो दबोचे

सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। अपराध नियंत्रण के साथ पुलिस की नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी नजर है। गश्त के दौरान सख्ती से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को भारी मात्रा में गांजे के साथ पकड़ा है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। कोतवाली पर आयोजित हुई प्रेसवार्ता में क्षेत्राधिकारी ब्रह्म सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया, कस्बा इंचार्ज डिप्टी सिंह की टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौधरी चरण सिंह तिराहे के निकट से संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए जयंत पुत्र रामबाबू निवासी चावड़ बिसावर के पास से पुलिस ने 4 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया है। जो बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था।
इसके अलावा चौकी प्रभारी बिसावर सतीश चंद्र, हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार, कांस्टेबल शशि राणा आदि के साथ संदिग्ध वाहन व लोगों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पचावरी बम्बा के निकट उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देख जब वह भागने की फिराक में था तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए अशोक कुमार पुत्र डालचंद निवासी मौहल्ला मुकन्दपुर बिसावर के पास से पुलिस ने 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। उक्त दोनों शातिरों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कानूनी कार्रवाई की गई