सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। कस्बा के मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित हो रहे 4 अस्पतालों के खिलाफ उपजिलाधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही से चिकित्सकों में आक्रोश पनप गया। जिसके चलते चिकित्सकों ने कार्यवाही का विरोध किया और एकत्रित होकर नीमा के महासचिव डॉ. जाहिद हुसैन के नेतृत्व में तहसील पहुंचे जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अपनी मांगें रखी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने शुक्रवार को डिग्रीधारी डॉक्टरों को बुलाया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि लोगों द्वारा ट्वीट कर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से कस्बा के डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत की जा रही है। जिसके चलते कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। वहीं चिकित्सकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा की जा कार्यवाही को विराम न दिया गया तो चिकित्सक इसका विरोध कर अपने क्लीनिकों को बन्द कर देंगे। इस मौके पर डॉ. अरविंद सारस्वत, डॉ. नसीम अहमद, डॉ. ललित आदि मौजूद रहे।