सासनी/हाथरस, जन सामना। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। पूर्व में हमारे पूर्वज योग के जरिए हजारों साल अपने जीवन की रक्षा करते थे। वहीं खेलों मूें अपनी विजय दर्शाता हुआ खिलाडी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का भी नाम रोशन करता है। इसलिए प्रत्येक के लिए खेल अति आवश्यक है। यह विचार गांव लढौटा में कबड्डी का ब्लाक प्रमुख पति हेमसिंह ठेनुआ फीता काटकर शुभारंभ करते हुए प्रकट किए। उन्होंने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि खेलों में अपनी उपस्थिति दर्शानी हैं तो प्रतिदिन अभ्यास जरूर करें। इस दौरान सुशील प्रभाकर मदन फौजी, बंटी प्रधान, लाला पंडित, भोला ठाकुर, मनीष जादौन, विक्रम सिंह जादौन, आदि मौजूद थे