Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित क़र उनको स्मरण किया

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित क़र उनको स्मरण किया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। जनसंघ के संस्थापक सदस्य, सामाजिक व राजनीतिक जीवन में सत्यनिष्ठा के प्रतीक पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बर्रा विश्व बैंक में उनके चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित क़र उनको स्मरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर ने क़हा कि हमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन से सीख ले समाज के ऐसे वर्ग जो की शोषित, पीड़ित, वंचित हो की लड़ाई एवं मदद के लिये जीवन न्योछावर क़र देने की एवं अंत्योदय की भावना को मन में रखकर काम करने की शिक्षा मिलती है। संदीप ठाकुर ने कहा कि ऐसे काम करने के बाद हमें गर्व की अनुभूति होती है कि जिस जनसंघ के वे संस्थापक व सदस्य थे व जनसंघ के प्रथम महासचिव बने उस जनसंघ का प्रथम अधिवेशन कानपुर नगर में ही हुआ था। आज हम उन्ही के आदर्शों को मानते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 6 वर्षों से व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एकात्म मानववाद की भावना से देश और प्रदेश की सेवा क़र रहे हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्नू पांडेय, मोहित गुप्ता, पंकज ठाकुर, अमित बाजपेई, शिवम् भट्ट, श्रीकांत बाजपेई, जगदीश पांडेय, अंकित अवस्थी, राजू गुप्ता एवं सम्मानित बूथ के कार्यकर्तासाथी उपस्थित रहे।