हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस गेट इलाके में जलेसर रोड पर फायर स्टेशन के सामने एक गली में कुछ युवकों ने निर्ममता से लाठियों से पीट-पीटकर एक कुत्ते की हत्या कर दी। युवकों ने कुत्ते को मारने के बाद घसीटते हुए गलियों में उसे घुमाया। उनकी क्रूरता का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। इलाके में रहने वाले एक वकील मुकेश चतुर्वेदी ने युवकों की बेजुबान के प्रति इस हैवानियत के खिलाफ थाना हाथरस गेट में तहरीर दी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही साथ मेनका गांधी को भी शिकायत भेजी थी। मेनका गांधी ने जिसका संज्ञान लिया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करली है।
https://www.youtube.com/watch?v=-Fc1pOwobiU
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश वीर ने बताया कि एक कुत्ते को कुछ लोग ने पीट-पीटकर मार दिया था। इस संदर्भ में कोतवाली गेट में तहरीर दी गई थी। जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया है। उसमें एक अभियुक्त नामजद व तीन अज्ञात है। उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 429, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।