चंदौली, जन सामना। चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस तथा स्वाट टीम ने मिलकर नौबतपुर के पास से एक डीसीएम ट्रक में लादकर हरियाणा से बिहार बेचने हेतु ले जायी जा रही शराब की एक बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता पायी है।पुलिस के सूत्रों ने बताया कि तस्करों के कब्जे से 403 पेटी शराब पकड़ी गई है, जिसमें 10428 बोतले हैं। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा लक्ष्मण पर्वत, स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान इस कामयाबी को अर्जित किया है। बताया गया कि वाहन स्वामी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जबकि दो लोग पकड़े गए हैं। इन लोगों के नाम रोहिताश यादव ग्राम अचरौल थाना चंदवाजी जिला जयपुर राजस्थान तथा दीपक ग्राम रोहणा थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा बताया गया है। गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली टीम में अन्य लोगों के साथ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक अमित कुमार स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल बृज कुमार मिश्रा, कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल रामसूरत, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल प्रमोद सिंह स्वाट टीम, का०देवेन्द्र सरोज, का०प्रेम प्रकाश यादव, का०अमृतांशु मिश्रा शामिल रहे।