Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकार के खिलाफ आजाद समाज पार्टी का हल्ला बोल

सरकार के खिलाफ आजाद समाज पार्टी का हल्ला बोल

इटावा, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियों के द्वारा लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला किया जा रहा है लगातार सरकार को भेजने की कोशिश की जा रही है और इसी दौरान आजाद समाज पार्टी के द्वारा कचहरी परिसर में विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और पुलिस का काफिला भी मौजूद रहा।
इटावा जनपद में आजाद समाज पार्टी के द्वारा सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर कचहरी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कचहरी परिसर पहुंचे जहां पर पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार के द्वारा लगातार जनविरोधी योजनाएं लागू की जा रही है। जिससे जनता नाखुश है वही युवा वर्ग बेरोजगार होता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन प्रशासन खामोश है किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान सरकार नहीं कर रही है इसी को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है विरोध प्रदर्शन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा को ज्ञापन पत्र दिया गया जिसके बाद विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया।