Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वार्ड नं० 70 शीतल खां में सरकुलर रोड पर क्षतिग्रस्त नाला सुधार कार्य का शुभारंभ किया गया

वार्ड नं० 70 शीतल खां में सरकुलर रोड पर क्षतिग्रस्त नाला सुधार कार्य का शुभारंभ किया गया

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर फिरोजाबाद के वार्ड नं0 40 नंदराम चौक के कई मौहल्लों से विगत दिनों में पेयजल से सम्बन्धित प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण हेतु आज प्रातः 06ः00 बजे महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा वाल्मीकि बस्ती, तोताराम वाली गली, संत रोड, धोबी वाली पुलिया तथा जय श्री रोड में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नगर निगम फिरोजाबाद के जलकल विभाग के सहायक अभियंता तथा जलकल की टीम महापौर के साथ मौजूद रही। महापौर द्वारा सफाई सुपरवाइजर अरविन्द बघेल को दिशा-निर्देश दिए कि उक्त वार्ड के सभी मोहल्लों में नियमित रूप से उच्च स्तरीय सफाई कराई जाए। वाल्मीकि बस्ती में वाल्मीकि वाटिका के पास नाली के किनारे जल कनेक्शन के पाइपों को नालियों से ऊपर लगाने के दिशा-निर्देश सहायक अभियंता जलकल शिवराज वर्मा को दिए गये। इसके अतिरिक्त स्थानीय नागरिकों से पेयजल समय से उपलब्ध होने अथवा उपलब्ध न होने के सम्बन्ध में यथा समय जानकारी दिए जाने के बारे में भी कहा गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद देशदीपक यादव, नामित पार्षदगण सर्व आशीष यादव एवं बृजेश प्रधान तथा क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।
उपरोक्त के अतिरिक्त नगर के वार्ड नं0 70 मौ0 चौकी गेट चौराहा स्थित शौचालय से शीशग्रान कब्रिस्तान तक सरकुलर रोड पर नाला विगत काफी समय से क्षतिग्रस्त था, जिसके कारण नाले का पानी मुख्य मार्ग पर भर जाता था तथा आम नागरिकों को उक्त मार्ग से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उक्त नाले की मरम्मत कराने हेतु क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा स्थानीय पार्षद के माध्यम से विगत काफी समय से मांग की जाती रही है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए महापौर द्वारा क्षेत्रीय अवर अभियंता से आगणन तैयार कराया गया तथा आज दिनांक 25.09.2020 को महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा मौ0 चैकीगेट चैराहा स्थित शौचालय से शीशग्रान कब्रिस्तान तक क्षतिग्रस्त नाले के सुधार कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस नाले के निर्माण कार्य पर नगर निगम फिरोजाबाद को 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से रु0 49,97,300.00 लाख की धनराशि व्यय की जायेगी। महापौर द्वारा उक्त नाले के सुधार कार्य से सम्बन्धित फर्म जय माता दी ट्रेडर्स के ठेकेदार को दिशा-निर्देश दिए गये कि वह प्रश्नगत नाले का निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप एवं नियत समय सीमा के अन्तर्गत सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। सम्बन्धित अवर अभियंता से अपेक्षा की गयी कि वह भी समय-समय पर उक्त नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते रहें, जिससे ठेकेदार निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री अब्दुल बहाव, हाजी फौजी, मो0 इसरार, मो0 शाह, संजय राठौर, मनोज ताऊ, नामित पार्षदगण सर्व आशीष यादव, ब्रजेश प्रधान, सुरेन्द्र राठौर, सहायक अभियंता अमरेन्द्र गौतम, अवर अभियंता प्रवीन कुमार, सफाई निरीक्षक प्रकाश सिंह तथा कार्यकर्तागण सर्व श्री अमन मिश्रा, अविन जैन, सुनील शर्मा, गामा पण्डित, दीपक जादौन तथा क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।