मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । पडोसी जनपद बांदा से प्रशिक्षण देने आ रहे दो प्रशिक्षु सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। और देखते ही देखते सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षार्थियों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई थी। बताते चलें कि कस्बे के सिंचाई विभाग कार्यालय में नलकूप चालकों का एक माह का प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमें हमीरपुर, बांदा और कानपुर देहात व कानपुर नगर के नलकूप चालकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें से कुछ प्रशिक्षु प्रतिदिन अपडाउन करते हैं तथा कुछ यहीं पर रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आज बांदा से अपनी बाइक पर राममिलन (26) पुत्र चुन्नू पाल निवासी ग्राम इटवां व अखिलेश (24) पुत्र रामरूप निवासी जरैली कोठी जिला बांदा बाइक से कस्बे आ रहे थे तभी उर्दना के निकट जंगली जानवर सामने आ गया। जिसे बचाने के कारण दोनों बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा था। फिलहाल दोनों के गंभीर चोंटे आई है। और अपने दो साथियों की दुर्घटना की खबर सुनकर सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।