Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परेशान ग्राम विकास अधिकारियों ने समन्यवय समिति का गठन कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

परेशान ग्राम विकास अधिकारियों ने समन्यवय समिति का गठन कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अनियमित व अनावश्यक कार्यो मे दबाव बनाकर भुगतान कराना व मनोकामना पूरी न होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुये वेतन रूकवाना जैसे कई बिन्दुओ पर चर्चा करने के साथ आज ब्लाक मौदहा मे बैठक कर ग्राम विकास अधिकारियो ने प्रीति सिंह की अध्यक्षता मे समन्वय समिति का गठन किया। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश नन्दन पाण्डेय को अध्यक्ष चुना गया। समन्वय समिति मे उपेन्द्र पाण्डेय उपाध्यक्ष के पद पर चुने गये। वहीं दिगम्बर सिंह को महामन्त्री के पद पर चयनित किया गया। जबकि अभिषेक सरोज को मीडिया प्रभारी बनाया गया। नवर्निवाचित पदाधिकारियो ने मुख्य रूप से 6 बिन्दुओ पर चर्चा करते हुये कहा कि जिले मे प्रथम रैंक हासिल करने के लिये अनियमित कार्याे पर दबाव बनाया जाता है जो बन्द होना चाहिये। कहा कि चुनावी वर्ष के चलते शिकायते अधिक हो रही है जिसपर जांच उपरान्त ही कार्यवाही होनी चाहिये व मीडिया भी एक पक्षीय शिकायतो के आधार पर समाचार प्रकाशित कर रहा है। जिसपर उन्हे सम्बन्धित अधिकारियो का भी पक्ष लिखना चाहिये। जबकि विकास कार्यो की समीक्षा बैठकों मे उच्चाधिकारियो द्वारा अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुय बिना स्पष्ट कारण जाने वेतन रोक दिया जाने सहित अनावश्यक तरीके कार्य कराकर भुगतान कराने का दबाव बनाना उचित नही है। जिसका वह विरोध करते हुये अब से राष्ट्रीयकृत समाचार पत्रों मे ही टेण्डर आदि प्रकाशित करायेगे। इस दौरान अन्य ग्राम विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।