मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। किसान विरोधी बिल के विरोध में आज कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया ने लगभग दो दर्जन लोगों के साथ तहसील कार्यालय पहुंच राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए ज्ञापन एसडीएम मौदहा की अनुपस्थिति में तहसीलदार मौदहा रामानुज शुक्ल को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि संसद में पास किसान विरोधी बिल और सांसदों का निलंबन लोकतंत्र के इतिहास में काले दिन के समान है। और भारतीय संसद में लगा कलंक है।और इस कानून से देश के किसानों पर भुखमरी और अमीरों तथा व्यापारियों को लाभ होगा। जिससे खाद्य पदार्थों की किल्लत पैदा होना स्वाभाविक है। जिससे सीधे तौर पर देश की गरीब जनता और छोटे किसान प्रभावित होंगे। इस दौरान जमाल मंसूरी, आरिफ चौधरी, रामबाबू, राजकुमार व मोहम्मद अरशद खान सहित लगभग दो दर्जन कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।