मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। फर्जी मार्कशीट लगाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की दूकान आवंटित कराने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्छा निवासी रामराज पुत्र जिलाधिकारी सहित तमाम आला अधिकारियों को पंजीकृत डाक द्वारा भेजे गये अपने शिकायती पत्र मे बताया कि ग्राम बक्छा में वासना देसी पत्नी स्व. गोविंद सिंह निवासी ग्राम चिल्ली जहानाबाद जनपद फतेहपुर ने हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट लगाकर ग्राम बक्छा की नई राशन की दूकान तत्कालीन पूर्तिनिरीक्षक से सांठगांठ करके भ्रष्टाचार के जरिए रिश्वत देकर मृतक आश्रित कोटे से बिना गांवसभा की बैठक के गोपनीय ढंग से अपने नाम आवंटित करा ली है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वासना देसी की शादी हो चुकी है और अब ग्राम बक्छा से इनका कोई लेना देना नही है और दुकान लेने के लिए फर्जी अंकपत्र का प्रयोग किया है। साथ ही बताया कि कस्बे सहित क्षेत्र में फर्जी मार्कशीट बनवाने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जिनपर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। उक्त मामले में तत्कालीन पूर्ति निरीक्षक अमित त्रिवेदी ने बताया कि यह मामला हमारे सामने का नहीं है। और जहां तक फर्जी मार्कशीट की बात है तो हम कागजात के साथ एक शपथपत्र लेते हैं। अगर कोई भी कागजात फर्जी पाया जाता है तो विभाग उनपर कार्यवाही जरूर करेगा।