राठ/हमीरपुर, जन सामना । केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए संसद में तीन विधेयक पास करने को लेकर किसान उग्र हो गए हैं। शुक्रवार को सरकार के विरोध में किसान यूनियन ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों विधेयक वापस लेने की मांग की। किसान यूनियन के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसान यूनियन के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल लोधी चिकासी ने कहा कि बिल पास होने से किसानों की स्थिति दयनीय हो जायेगी। यहां तक कि किसान आत्म हत्या के लिए मजबूर हो जायेगा। कहा कि ये विधेयक किसानों के हित में नहीं हैं। कहा कि जब तक दोनों सदनों द्वारा किसानों के इस विधेयक को वापस नहीं लिया जाता है किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करती रहेगी। किसानों के धरना प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट रहा। किसी भी प्रकार की अनहोनी को लेकर तहसील में भारी तादाद में पीएससी तैनात कर दी गई। करीब तीन घंटे तक चले किसानों के धरना प्रदर्शन के बाद किसान नेताओं ने एसडीएम अशोक कुमार यादव को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान निरंजन सिंह राजपूत, तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद, प्रहलाद, वंशीधर, रामेश्वर लोधी, द्वारका प्रसाद, जयदेव, जगदीश सिंह जराखर, शंकर लाल, कौशल राजपूत, हरीसिंह, रामहेत,राजेश सक्सेना समेत सैकड़ों की तादाद में किसान रहे।