कानपुर नगर, जन सामना। जिलाधिकारी डीआईजी, एसएसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज गुरु तेग बहादुर सिंह हॉस्पिटल लाजपत नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में विगत दिनों हुई कोरोना से मृत्यु की जानकारी मांगी और उनके द्वारा कितना बिल लिया गया । इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों से बात कर अस्पताल द्वारा किए गए ,इलाज के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी । जिस पर ए0सी0एम0 द्वारा उनके परिजनों से बात की गई ।उन्होंने मृतक के ईलाज की हिस्ट्री पूछी तथा वह कितने दिन तक अस्पताल में एडमिट रहे जानकारी ली। परिजनों द्वारा बताया गया कि 15 दिनों तक एडमिट रहे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर निश्चेतक की उपस्थित के विषय मे जानकारी की तो यह ज्ञात हुआ कि निश्चेतक डाक्टर वर्तमान में ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 24 घण्टे निश्चेतक डाक्टर उपस्थित रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को और बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया।