कानपुर नगर, जन सामना। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस के लंबित संदर्भ के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा, कि जिस भी विभाग के बाबू या अधिकारी की शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर आती है तो उसकी जांच अन्य अधिकारी से कराई जाए। जो भी निस्तारण किया जाए वह गुणवत्तापूर्ण हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।उन्होंने कहा कि निस्तारित किए गए प्रकरणों की गुणवत्ता जांचने हेतु रैंडम निस्तारित शिकायत की क्रॉस चेक एस0सी0एम0/एस0डी0एम0 द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, उप जिलाधिकारी नर्वल समेत संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।