Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक 

कानपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक 

कानपुर नगर, जन सामना।  मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर की अध्यक्षता में कानपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में कानपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण के लैण्ड बैंक का अभिलेखीय व स्थलीय सत्यापन कराकर ऐसी सभी अविवादित भूमि जिन पर आगामी वर्षो के लिए केडीए की विकास की योजनाओं को बनाया जा सके। उन्हें चिन्हीकरण करके ऐसे स्थानों का निरीक्षण करने व उसकी डाक्यूमेन्टेशन कराकर सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के समय अवैध निर्माण कब्जा/हस्तान्तरण आदि की कार्यवाही भी कराये जाने के सम्बन्ध में कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्राधिकरण स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा व पर्यवेक्षण किये जाने के निर्देश दिये जिससे की नगर वासियों को इस योजना का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों/बाजारों में बनाई जा रहे पार्किंग स्थलों के निर्माण कार्यो को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किये जाने हेतु, जिला प्रशासन, पुलिस, व्यापारिक संगठनों एवं जन प्रतिनिधियों का सहयोग व समन्वय करते हुए, इन पार्किंग स्थलों को विकसित कर बेहतर सदुपयोग कराये जाने हेतु तैयार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राधिकरण की ऐसी सम्पत्तियों (आवासीय/व्यावसायिक/प्लाट आदि) जो किन्ही कारणों से बिना विक्रय/आवंटन से शेष रह गयी है, उनका प्राधिकरण सभी ऐसी सम्पत्तियों की समीक्षा करते हुए उनके विक्रय हेतु उचित निर्णय लेकर कार्यवाही करे। जिससे कि प्राधिकरण द्वारा लगायी गयी, धनराशि का सही समय पर प्राधिकरण को प्रतिफल मिल सके। तथा उस धनराशि से जनहित में और अधिक विकास कार्य कराये जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। जिससे कि इन आवासों को समय से पात्र एवं चिन्हित व्यक्तियों को आवंटन कराये जाने की कार्यवाही की जा सके। उन्होेंने कानपुर नगर के लिए प्रस्तावित/विचाराधीन आउटर रिंग रोड से सम्बन्धित कार्यो को लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा नियमित रुप से अनुश्रवण किये जाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने विकास प्राधिकरण के नियमों के विरुद्ध किये जा रहे अवैध निर्माणों का चिन्हीकरण किये जाने तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करने तथा इसका निरन्तर प्रभावी अनुश्रवण किये जाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि इस संबंध में की गयी कार्यवाही तथा उसकी प्रगति से बोर्ड बैठक में भी अवगत कराया जाये। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। जिससे की समय के अन्दर गुणवत्तापूर्ण तरीके से ठेकेदार/विकासकर्ता द्वारा समयबद्ध तरीके से कार्य किया जा सके। उन्होंने केडीए के निर्माण कार्यो का बेहतर स्वरुप और उनकी विक्रयशीलता को बढाये जाने के लिए अच्छे आर्किटेक्ट का चयन करते हुए सूचीबद्ध करने के निर्देश दिये। उन्होंने केडीए द्वारा आवंटियों को विभिन्न प्रकार की लम्बित शिकायतों/समस्याओं को साप्ताहिक रुप से सुनवाई करते हुए उनका प्रभावी निराकरण कर आवंटियों को समय से सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।र्बैठक में उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण श्री आर0के0 सिंह सहित सचिव केडीए श्री एस0पी0 सिंह अन्य केडीए के अधिकारीगण उपस्थित रहे।