Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिका चुंगी से हटवाया अवैध अतिक्रमण

पालिका चुंगी से हटवाया अवैध अतिक्रमण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर भर में जगह-जगह पर बनवाई गई चौकी चुंगी नाका गुसाईं को तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा नगर पालिका प्रशासन की टीम व पुलिस फोर्स के साथ उक्त चैकियों को अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने का अभियान जारी है और आज अभियान के तहत सादाबाद गेट स्थित चुंगी चौकी को भी अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका प्रशासन द्वारा 6 जुलाई 1994 को सादाबाद गेट स्थित चौकी चुंगी नाका गुसाई की किराएदारी 20 साल के लिए सतीश चंद्र पुत्र बनवारी लाल को उठाई गई थी| और इसका किराया 36 सौ वार्षिक नियत किया गया था तथा उक्त चौकीचुंगी की किराएदारी अवधि 5 जुलाई 2014 को समाप्त हो गई लेकिन उक्त जगह से कब्जा नहीं हटाया गया था और पालिका प्रशासन द्वारा उक्त अवैध कब्जे को हटाए जाने हेतु नोटिस भी दिया गया लेकिन अवैध कब्जा नहीं हटाया गया जबकि 15 हजार 500 रूपये का किराया भी अवशेष है। चौकी से अवैध कब्जे हटाए जाने पर आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं आईएएस अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में चुंगी से कब्जे को हटवा कर उक्त भवन को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया। इस दौरान ईओ डा. विवेकानंद, संदीप भार्गव, निरीक्षक यशूराज शर्मा, योगेश भारद्वाज आदि के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद थी।