मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । जमीनी विवाद के कारण चचा भतीजे को शांतिभंग करने की धारा में चालान कर दिया है। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसमरी निवासी अजीत पुत्र सुरेश व सुरेश पुत्र चुनूबाद के बीच जमीनी विवाद हो गया, जिसके चलते सिसोलर थाना पुलिस ने दोनों का शांति भंग करने की धारा में चालान कर दिया है।