फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी । फिरोजाबाद के वार्ड नं0 43 नई बस्ती में राजकुमार, बिल्लू भाई, कबाल भाई की गलियों की हालत विगत काफी दिनों से अत्यन्त खराब थी, जिनका निर्माण कराये जाने हेतु स्थानीय पार्षद के माध्यम से समय-समय पर मांग की जाती रही है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए महापौर द्वारा क्षेत्रीय अवर अभियंता से आगणन तैयार कराया गया, महापौर नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं043 नई बस्ती में राजकुमार, बिल्लू भाई, कबाल भाई की गलियों में नाली एवं सी0सी0सडक मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया गया। गलियोंमें नाली एवं सडक निर्माणकार्य पर नगर निगम फिरोजाबाद के 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से रु015,11,400.00 लाख की धनराशि व्यय की जाय ेगी। महापौर ने गलियों में नाली एवंसी0सी0 सडक निर्माण कार्य से सम्बन्धित फर्म/ठेकेदार मै0 माँ वैष्णो देवी काॅन्ट्रेक्टर एण्डसप्लायर्स को दिशा-निर्देश दिए गये कि वह प्रश्नगत उक्त गलियों में नाली एवं सी0सी0निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप एवं नियत समय सीमा के अन्तर्गत सम्पन्नकराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सम्बन्धित अवर अभियंता से अपेक्षा की गयी कि वह भीसमय-समय पर उक्त गलियों में नाली एवं सी0सी0 सडक निर्माण कार्य का निरीक्षण करते रहें |जिससे ठेकेदार निर्माण कार्य में घटिया निर्मा ण सामग्री का प्रयोग न कर सके।इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद इलियास खान, पार्षद देशदीपक यादव,हेतसिंह शंखवार, हरि ओम गुप्ता, मनोज ताऊ, गुलशन भाई, नरेश कुमार (तोताराम), शाहिदअंसारी, अख्त्यार भाई, शाह खालिद, परवेज अंसारी, अब्दुल वहाब, हाजी हबीब खां ,हरी सिंह, पार्षद पुत्र राॅकी व नामित पार्षदगण आशीष यादव, ब्रजेश प्रधान, सुरेन्द्र राठौर, उदयप्रताप सिंह, सुभाष गोला व महिला मोर्चा अध्यक्ष के0के0 गांधी, गुड्डी देवी, पूर्वमण्डलाध्यक्ष भूरी सिंह राठौर, अवर अभियंता प्रवीन कुमार, एवं कार्यकर्तागण अमन मिश्रा, आविन जैन, अंकित चक, उमेश राठौर, ज्ञान सिंह शंखवार,राहुल गुप्ता, नितिन वर्मा, रजत राठौर, आकाश गुप्ता, मनीष राठौर, रविकान्त शंखवार,रविन्द्र शर्मा. ढपली वाले, राधाकृष्ण , नरेन्द्र राठौर, रविन्द शंखवार, शीलान्त जैन, , कमल दिवाकर, नितिन चौहान, सुनील शर्मा, धर्मेन्द्र गोस्वामी, दीपक झा एवं क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।
………………..