हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी के सनसनीखेज दलित युवती पर जानलेवा हमले एवं दुराचार के मामले में आज थाना पुलिस द्वारा उक्त घटना में शामिल चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे भी जेल भेज दिया गया है। जबकि पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। चंदपा परिसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए सीओ सादाबाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी निवासी दलित युवती पर किए गए कातिलाना हमले व दुराचार के मामले में पुलिस कप्तान विक्रांत वीर एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे, अभियान के तहत गांव संटीकरा रोड से उक्त मुकद्दमे में प्रकाश में आए तीन आरोपियों में से चौथे आरोपी को भी आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में प्रकाश में आए चौथे आरोपी रामकुमार उर्फ रामू पुत्र राकेश सिंह निवासी बूलगढी को संटीकरा रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सीओ सादाबाद ने बताया कि गत 14 सितंबर को गांव बूलगढ़ी निवासी दलित 20 वर्षीय युवती खेत पर चारा काटने गई थी तभी नामजद युवकों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया था और उसके साथ अभद्रता आदि भी की गई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले में बयानों के आधार पर प्रकाश में आए मुख्य आरोपी के अलावा तीन अन्य आरोपियों सहित आज चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में संदीप उर्फ चंदू पुत्र नरेंद्र उर्फ ठाकुर गुड्डू, रामू पुत्र राकेश सिंह, लवकुश पुत्र रामवीर सिंह, रवि पुत्र अतरसिंह निवासीगण बूलगढ़ी थाना चंदपा के नाम प्रकाश में आए थे और पुलिस कप्तान द्वारा गठित टीम में थाना चंदपा व एसओजी पुलिस टीम की मदद से आज रामकुमार उर्फ रामू को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। संदीप, लवकुश और रवि पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब इस घटना में कोई भी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु शेष नहीं है और घटना की शीघ्र ही विवेचना कर निस्तारण कर न्यायालय में पैरवी करके दंडित कराया जाएगा।
चौथे एवं अंतिम आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना चन्दपा प्रभारी लक्ष्मण सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, एसओजी प्रभारी मुनीश चंद्र, एसआई ओम बाबू, मुख्य आरक्षी अशोक चंद्र, सिपाही नरेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, जवाहरलाल, सचिन शर्मा, सोनवीर सिंह शामिल थे।