कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आज रविवार को शहीदे आजम भगत सिंह के 113वे जन्मदिन दिवस के अवसर पर भीम क्रान्ति मंच व भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर के मूलगंज श्रेत्र में भगत सिंह मार्केट में स्थापित शहीद. ए. आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भगत सिंह के विचारों और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला सभी को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक चमन खन्ना ने कहा कि भगत सिंह ने सिर्फ आजादी का सपना नहीं देखा था उन्होंने आजादी के बाद देश में आर्थिक और सामाजिक समानता वाले भारत की रूपरेखा बना रखी थी वे चाहते थे कि भारत की जनता समाजवाद की स्थापना करें जहां व्यक्ति के द्वारा व्यक्ति का, समुदाय के द्वारा समुदाय का और एक राष्ट्र के द्वारा दूसरे राष्ट्र का शोषण ना हो। माल्यार्पण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया।
मुख्य रूप से विनोद पांडे अध्यक्ष (DYFI), सनी खन्ना, सौरभ बाल्मीकी, सुरेश बक्शी, हिमांशु बाल्मीकी, राहुल बाल्मीकि, सत्यप्रकाश खन्ना, श्रेष्ठ खन्ना, मो0 खालिद, पल्लवी गुप्ता, महबूब आलम, कृष्टि बाल्मीकी, राघवेंद्र बाल्मीकी, शम्मी बाल्मीकी, अरविंद गुप्ता, उमाकांत विश्वकर्मा, शुभम भारतीय, विपिन भारतीय आदि उपस्थित रहे।
अध्यक्षता शेखर भारतीय ने व संचालन अमित केसरवानी ने किया।