युवजन सभा के जिलाध्यक्ष काशिफ खान ने कहा बढ़ती बेरोजगारी से युवा नवजवान परेशान
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष करुणा शंकर दिवाकर ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने पूर्व के कराये गए विकाश कार्यो जनहित कारी नीतियों व अपने करोड़ो शोषित, पीड़ित, गरीबो व नवजवानों की दम पर पुनः प्रदेश में सरकार बनाएगी। प्रदेश की जनता अब मात्र चुनाव का इंतजार कर रही है। भाजपा ने झूठे वायदे कर जनता को ठगा है।
लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष करुणाशंकर दिवाकर व युवजन सभा के जिलाध्यक्ष काशिफ खान के प्रथम बार रसूलाबाद आगमन पर नगर के जीएन राइस मिल प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हाजी फैजान खान व शानू अली सहित पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओ द्वारा दोनो नेताओ का गर्मजोशी से फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।जहां लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष करुणा शंकर दिवाकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश में कोई विकाश न कराकर झूठे वायदे कर जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया ।उन्होंने यह भी कहा कि आज झूठे वायदों के कारण ही नवजवान बेरोजगार होकर दर दर की ठोकरे खाकर भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है ।युवजन सभा के जिला अध्यक्ष काशिफ खान ने कहा आज देश प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी से हाहाकार मचा हुआ पढ़ा लिखा युवक सर्विष न मिलने के कारण बहुत परेशान देखा जा रहा है।आज देश व प्रदेश में भाजपा की गलत नीतियों के कारण हमारा देश प्रदेश गर्त में जा रहा है सभी बड़े बड़े सरकारी प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में सौप कर देश को पीछे धकेलने की साजिश रची जा रही है। आज महगांई चरम पर है जिससे मजदूर नवजवान किसान बहुत परेशान देखा जा रहा है।
सपा के जिलाउपाध्यक्ष हाजी फैजान खान ने कहा कि इस प्रदेश को अखिलेश यादव ही विकाश के रास्ते पर ला सकते है ।उनका आरोप है भाजपा नित नए गलत निर्णयों के अपने ही बनाये जाल में फसती देखी जा रही है बात चाहे किसानों पर जबरन थोपे जा रहे किसान बिल की बात हो या नवजवानों को संविदा पर सर्विष देने की हो जहां यह फसने लगती है वही पीछे हटने लगती है ।उनका कहना था कि इतना तो तय ही है कि इस बार प्रदेश के आगामी चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने को तैयार देखी जा रही है।
इस मौके पर शानू अली, राना कुरैशी, जिलाउपाध्यक्ष युवजन सभा काजिम अली, उवैश दिवान अबू समाजवादी, दिव्यांशु मिश्रा, सैफी, सरफुद्दीन, श्यामू सविता, दानिश जफर, सलमान अली सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।