Monday, May 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेंशनर्स की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निराकरण: सीडीओ

पेंशनर्स की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निराकरण: सीडीओ

फिरोजाबाद। सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शत्रोहन वैश्य ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान कराया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि पेंशनर्स को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यदि पेंशन से संबंधित कोई समस्या आती है, तो संगठन पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा रहेगा। जिला विकास अधिकारी रामचंद्र राम ने भी पेंशनर्स को संबोधित करते हुए उन्हें संगठन के सहयोग का आश्वासन दिया। अधिवेशन के दौरान संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव और प्रांतीय उपाध्यक्ष एस.के. मिश्रा की देखरेख में संगठन के विभिन्न पदों पर चुनाव भी संपन्न हुए। इनमें दिनेश यादव को अध्यक्ष, विजेंद्र सिंह को मंत्री, मुस्ताक अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और घनश्याम सिंह को संप्रेक्षक पद पर सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाहा, विजयपाल यादव, घमंडी लाल बघेल, कृपाल सिंह, नेपाल सिंह, प्रमोद शर्मा, सुखदेव सिंह, विनोद पाल, ब्रजेश उपाध्याय, लटूरी सिंह, संतोष शर्मा, भगवान दास, रामनरेश शाक्य, ओम प्रकाश यादव, धर्मेंद्र, विवेक यादव समेत अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन के.के. भारद्वाज ने किया।