फिरोजाबाद। खाद्य सुरक्षा विभाग ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापा मारकर चार लोागो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे सिंथेटिक दूध से बने 6 कुतंल पनीर, 42 हजार पांच सौ नगद, एक बुुलेरों पिकअप बरामद की है। जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया के नेतृव में सुरक्षा विभाग के अधिकारियों, थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह ने सिंथेटिक दूध से बनाए जा रहे पनीर को बरामद करने के लिए छापा मार कार्यवाही शुरू की। सुहाग नगर के पास बुलेरों पिकअप गाड़ी को पकड़ा। जिसमें 5 प्लास्टिक के ड्रम में सिंथेटिक दूध से बना पनीर भरा हुआ था।गाड़ी में सवार चार लोगो को गिरफ्तार किया है। बरामद पनीर के साथ पकडे गए मिलावट खोरों में शैलेन्द्र सिंह पुत्र हुब्बलाल वर्मा निवासी सुहाग नगर, ईरशाद पुत्र इशराइल, आरिफ पुत्र हक्की, तालिम पुत्र इशाक निवासीगण पलवल हरियाणा है। चारों ने पुलिस को बताया कि यह धंधा काफी समय से कर रहे है। हरियाणा से सिंथेटिक दूध का पनीर बनाकर शहर में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि यह पनीर स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है।