हमीरपुर, अंशुल साहू। आगामी 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती का राष्ट्रीय पर्व परंपरागत ढंग से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 02 अक्टूबर को प्रातः 08ः55 बजे सभी सरकारी कार्यालयों/राजकीय भवनों, स्कूलों/कालेजों में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। प्रात 9ः00 बजे महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा तदोपरांत पदयात्रा, विचार गोष्ठी रामधुन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर दिव्यांग जनों को चिन्हित कर सहायक उपकरण आदि वितरित किए जाएंगे। आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। इसके अलावा कार्यक्रमों में बच्चों/बुजुर्गों आदि को शामिल नहीं किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. वैश्य, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जनपद के प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिक तथा सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।