मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अक्टूबर माह को आमतौर पर त्योहारी सीजन की शुरुआत माना जाता है। और त्योहारी सीजन हो या वैवाहिक सीजन बैंक अवकाश का सीधा असर इंसानों की दिनचर्या पर पडता है। ऐसे में बैंक अवकाश से पारिवारिक जीवन प्रभावित होना स्वाभाविक है।अक्टूबर माह में बैंकों में लम्बी छुट्टी होने वाली हैं। इस लिए आप अपने आवश्यक काम समय से निपटा लें। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक की अवकाश तालिका के अनुसार अक्टूबर माह में देश के अलग-अलग हिस्सों में दस दिन या इससे अधिक दिन बैंक बंद रहेंगे। महीने के पहले सप्ताह में पडने वाले त्योहार (02 अक्टूबर) गांधी जयंती के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।जबकि चार अक्टूबर को रविवार होने की वजह से भी बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में आठ अक्टूबर को चेहल्लुम के अवसर पर भी क्षेत्रीय त्योहार घोषित किया गया है। इस दिन भी देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। जबकि दस अक्टूबर को माह के दूसरे शनिवार के मौके पर भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन यानी ग्यारह अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश रविवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। सत्रह अक्टूबर शनिवार के दिन कटि बिहू के त्योहार के कारण असम सहित देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। जबकि अट्ठारह अक्टूबर को रविवार के कारण साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है। इस लिए इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। जबकि 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर को महासप्तमी, अष्टमी नवरात्रि रविवार और विजय दशमी के अवसर पर लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। जबकि 29 अक्टूबर को मीलाद-ए-शरीफ को क्षेत्रीय पर्व घोषित किया गया है।और 30 अक्टूबर को ईद-ए-मीलाद (बारह वफात) के मौके पर बैंक बंद रहेंगे जबकि अक्टूबर माह के आखिरी दिन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस लिए आप अपने सभी काम समय से निपटा लें।