हमीरपुर, जन सामना । जनपद के सुमेरपुर विकासखंड के ग्राम भौरा डांडा में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम में खलिहान के लिए आरक्षित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। सुमेरपुर विकासखंड के ग्राम भौरा डांडा निवासी चिरकू, अलाउद्दीन, राम सजीवन, सिद्धू, रामाधीन, ईश्वरीदीन, स्वामीदीन आदि ने बताया कि भौरा डांडा में गाटा संख्या 341 की भूमि खलिहान के लिए आवंटित थी। जिसमें उपरोक्त लोग खलिहान आदि रखते थे। इस जमीन को जेसीबी से समतल कराकर प्रधान अपना मकान बनवा रहा है। ग्रामीणों ने जब इस के बारे में प्रधान से पूछा तो उसने कहा कि इस जमीन में बरातशाला का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीणों ने जब इस बाबत ब्लॉक से जानकारी की तो पता चला कि बरातशाला का कोई बजट भौरा डांडा गांव का नहीं है। ग्रामीणों का अनुमान है कि ग्राम प्रधान अपने लड़के का मकान इस जमीन में गुपचुप तरीके से बनवा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए 8 ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है।
है।