फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। नगर निगम महापौर ने पार्षदों संग मंगलवार को भारत सरकार द्वारा संचालित अमृत योजना के अंतर्गत टीवी वार्ड ग्राउण्ड में पर्यावरण एवं स्वास्थ्य हेतु प्लाटेंशन एवं खेल मैदान पार्क के सौंर्दीकरण के लिए हवन-पूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। महापौर नूतन राठौर ने भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं नगर निगम पार्षदों संग लगभग एक करोड़ 80 लाख रूपये की धनराशि से एस.एन.एम जिला चिकित्सालय एवं क्षयरोग्याश्रम फिरोजाबाद के टीबी वार्ड ग्राउण्ड में पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्लांटेशन एवं खेल मैदान पार्क का निर्माण हेतु विधि-विधान से हवन-पूजन कर किया। इस दौरान भाजपा संगठन जुड़े पदाधिकारियों एवं समाजिक संगठन के लोगों ने पार्क निर्माण के लिये हवन कुंड में पूर्ण आहूति दी। महापौर ने बताया कि आज टीबी वार्ड में खेल मैदान पार्क के सौंर्दीकरण की नींव रखी गई है। जिसमें बाडंड्रीबाल, पाथवे, 30 झूले, बैंच, वाटर आरओ एटीएम, सोलर लाइट, फुब्बारा, प्लाटेंशन आदि कार्य करायें जायेंगे। इसके बाद महौपार ने नगर निगम परिसर में सोशल पैरिटी एक्टिव कल्चरल एण्ड एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा नगर निगम के 15 वार्ड एवं 14 बाजारों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया। टीवी बार्ड कार्यक्रम में महांमत्री केशव फौजी, सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ, प्राचार्या मेडीकल काॅलेज संगीता अनेजा, महिला सीएमएस साधना राठौर, सीएमएस डा. आलोक शर्मा, राधेश्याम यादव, अंकित तिवारी, रमाकांत उपाध्याय, राजेन्द्र बौहरे, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, संजय राठौर, गेंदालाल राठौर, सुनील मिश्रा, मोहित अग्रवाल, विजय शर्मा, अशोक राठौर, सतेन्द्र कुमार, निहाल सिंह कुशवाह, गुलशन खान, कासिम सिद्दीकी, शरिक सलीम, मनोज ताऊ, देशदीपक यादव, हरी सिंह, हेत सिंह शंखवार, नरेश कुमार, रिहान, शाहिद अंसारी, सुनील शर्मा, सुभाष बाल्मीकि, हरिशंकर राठौर, गोपाल शर्मा, संजय शर्मा, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।