Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रसूलाबाद कोतवाल ने नगर की जनता को कराया सुरक्षा व्यवस्था का अहसास

रसूलाबाद कोतवाल ने नगर की जनता को कराया सुरक्षा व्यवस्था का अहसास

रसूलाबाद/कानपुर देहात ,संतोष गुप्ता । रसूलाबाद के जनप्रिय कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने आज भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गश्त कर जनता को जहां सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया, वही अपराधियो व अराजक तत्वों को चेताया कि समाज मे अशांति व अराजकता फैलाने वाले लोगो के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी । कोतवाल शशिभूषण मिश्रा मंगलवार सायँ पुलिस बल के साथ नगर भृमण कर जनता को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद का अहसास करा रहे थे ।पुलिस गश्त दौरान सड़क पर एक भी शराबी व अराजक तत्व नही देखा गया ।लोगो को कहते सुना गया कोतवाल शख्त है भाग चलो वर्ना पकड़े जाने पर शख्त कार्यवाही होगी । कोतवाल ने बताया कि अपराधियों व अराजक तत्वों के लिए मेरे पास कोई स्थान नही है, परेशान लोगो के लिए मेरे दरवाजे चौबीस घण्टे खुले है जनता मेरे पास आकर कभी भी अपनी समस्या हमे बता सकती है न्यायोचित समस्या पर हरसम्भव मदद पुलिस करने को तैयार है । इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, कस्बा प्रभारी जय सिंह, पुलिस सबइंस्पेक्टर राजीव कुमार, सुनील कुमार, मोना शाक्या, मोहम्मद हासिक खान, इकबाल खान, सिपाहियों में विनोद कुमार विशेष पाल सहित अन्य मौजूद रहे|