Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आंधे दामों पर मिलेगा स्वास्थ्य सेवाओं में लाभ

आंधे दामों पर मिलेगा स्वास्थ्य सेवाओं में लाभ

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। केंद्रीय कौशल एवं रोजगार विकास योजना के अंतर्गत च्यवन सेवा बैंक के मीडिया प्रभारी राजपलाल राठौर, डा. युगल पाण्ड्य एवं संचित मिश्रा ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों से टाईअप कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा रहा हैं। इससे प्रत्येक व्यक्ति को डिजटल यूपिक आईडी कार्ड से जोड़ा जायेगा। जिससे हर किसी व्यक्ति को आधी रेटों पर ओपीडी, जांच, सभी तरीके की सर्जरी आदि इलाज का लाभ मिलेगा। इस सुविधा के लिए सदस्यता रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ लिया जा सका है। इससे पूर्व च्यवन सेवा बैक का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर किया। इस दौरान संयोजक अनिल अग्रवाल, पूनम, खुशबू सेंटर काउंसलर, आशीष एरिया ब्रांच मैनेजर, सोनम लहरी व सुरभि गर्ग एचसीसी कैडिटस, किशन राठौर आदि मौजूद रहे।