Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वेतन की मांग को लेकर नगर निगम ठेका पंप चालकों ने जलकल विभाग में किया प्रदर्शन

वेतन की मांग को लेकर नगर निगम ठेका पंप चालकों ने जलकल विभाग में किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। नगर निगम ठेका पंप चालक संघ के बैनर तले गुरूवार को दो माह के वेतन की मांग को लेकर नलकूप ऑपरेटरों ने जलकल विभाग के सामने सुबह से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ठेका नलकूप ऑपरेटरों के प्रदर्शन की सूचना मिलते हीे मौके नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह एवं जलकल विभाग के महाप्रबंधक जलकल विभाग पहुंच गये। इसके साथ ही नगर निगम में काफी मात्रा में पुलिस बल भी पहुंच गया। महाप्रबंधक के सात दिन के आश्वासन के बाद ही ठेका नलकूप कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया। नगर निगम ठेका पंप चालक संघ के अध्यक्ष मुनेन्द्र यादव ने कहा कि लगभग दो महीने से पंप ऑपरेटरों को वेतन नहीं मिलने के कारण भूखमरी की कगार पर है। महापौर की तानाशाही के कारण पंप ऑपरेटरों का वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसी को लेकर आज जलकल विभाग में प्रदर्शन किया गया हैं। धरना प्रदर्शन की सूचना पर मौके नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह एवं जलकल विभाग के महाप्रबंधक जलकल विभाग पहुंच गये। और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे नलकूप ऑपरेटरों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर अड़े रहे। महाप्रबंधक ने इस संबंध में नगरआयुक्त को फोन पर अवगत कराया। नगर आयुक्त के वार्ता के बाद महाप्रबंधक जलकल ने सात दिन के अंदर समस्या समाधान की बात कही। तब जाकर धरना समाप्त किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान गजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सारस्वत, तपेन्द्र, प्रदीप यादव, रवी यादव, राशिद, वकील खां, रोहित कठेरिया, पुनीत तिवारी, मनोज दीक्षित, सकील अहमद, मनोज यादव, देवू चौधरी, दुर्गेश राठौर आदि मौजूद रहे।