Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माटी कला योजना के अन्तर्गत प्रजापति समाज के कारीगरों को टूल्स.किट्स भेंट किए गए

माटी कला योजना के अन्तर्गत प्रजापति समाज के कारीगरों को टूल्स.किट्स भेंट किए गए

प्रयागराज जन सामना।  महात्मा गाँधी जी की जयन्ती के अवसर पर उ0प्र0 माटीकला बोर्ड धर्मवीर प्रजापति  के द्वारा सर्किट हाउस प्रयागराज में माटी कला योजना के अन्तर्गत प्रजापति समाज के कारीगरों को निःशुल्क दिया, मेकिंग मशीन एयर कम्प्रेशर कलर मशीन विद व्हील एवं गणेश लक्ष्मी  की मास्टर डाई 8व 12 का साँचा वितरित किया गया। दिलीप प्रजापति, निवासी.पीपल गाँव के ग्रुप को दिया मेकिंग मशीन, हीरा लाल प्रजापति, निवासी.लाल बिहारा, बमरौली के ग्रुप को एयर कम्प्रेशर मशीन विद व्ही, विनोद कुमार प्रजापति, चकिया कुम्हराना, राम नरेश प्रजापित, अजय कुमार प्रजापति, शिवगढ़ सोरांव, अनिल कुमार प्रजापति डीघी जैतवार डीह हीरा लाल प्रजापत, निवासी.लाल बिहारा पाँचो ग्रुपो को अलग.अलग गणेश लक्ष्मी जी की 8 व 12 की मास्टर डाई का साँचा निःशुल्क वितरित किया गया। वितरण समारोह के अवसर पर उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति के द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा प्रजापति समाज के उत्थान के लिये उ0 प्र0 माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है। जिससे कुम्हार जाति के परम्परागत कारीगर हैं, जो माटीकला का काम कर रहे है, मूर्तियाँ खिलौने बर्तन आदि बना रहे है उनको और अधिक कुशलता से आधुनिक माँग के अनुसार कार्य में तेजी लाने एवं आकर्षक व गुणवत्तापरक बनाने के लिये कम श्रम व समय लगे इसका ध्यान रखते हुये सरकार पूरी तरह से प्रजापति समाज के लिये कार्य कर रही है। सरकार द्वारा विद्युत चालित चाक, पग मिल मशीन, फर्निश भट्ठी दिया ,मेकिंग मशीन, लक्ष्मी गणेश की डाई आदि निःशुल्क वितरित करायी जा रही हैं। जनपदो में समितियाँ गठित करके उन में सभी प्रकार की मशीने स्थापित कराने के लिये 10.00 लाख निःशुल्क सरकार द्वारा 2.50 लाख समिति द्वारा लगाकर कामन फैशेलिटी सेन्टर की स्थापना कराये जाने का प्रविधान है। उत्पादित वस्तुओं के बिक्री की व्यवस्था के लिये प्रदर्शनियों में भाग लेकर आनलाइन अपने उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं ।इस अवसर पर मंत्री खादी ग्रामोद्योग विभाग सिद्धार्थ नाथ सिंह उ0प्र0 सरकार के प्रतिनिधि राम लोचन साहू, दिनेश तिवारी मीडिया प्रभारी रामजी शुक्ला, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव, श्री राम करन दुबे, लालजी धुरिया, सुनील कुमार व ओम प्रकाश मौर्या उपस्थित रहे।