Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता

गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता

फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना। सुहागनगरी में राजनीति पार्टी एवं सामाजिक संगठनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर नमन किया। कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में राष्ट्रपतिा महात्मा गांधी एवं शास्त्री मार्केट में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यापर्ण दोनों ही महापुरूषों की जन्म जयंती मनाई गई। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, मेयर नूतन राठौर, रामनरेश कटारा, सदर विधायक मनीष असीजा, राधेश्याम यादव, केशव फौजी, आनंद अग्रवाल, राजेन्द्र बौहरे, शिवमोहन श्रोती, भगवान सिंह झा, मधुरिमा गुप्ता, उदयप्रताप सिंह, अंकित तिवारी, राजकुमार छिब्बर, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, ठा. विजय सिंह, पुष्पेन्द्र पाल सिंह, श्यामसिंह यादव, पिंकी चक, लकी गर्ग, विकास तोमर, मण्डल अध्यक्ष केशवदेव शंखवार, राकेश गौतम आदि मौजूद रहे। नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती मनाई गई। इस दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार, डा. नवीन विद्यार्थी, श्री लाल शर्मा, दिनेश चंद्र राठौर, बीएस भदौरिया, कमल कुमार कुशवाहा, मनीष कुमार वर्मा, रविकांत, कमलेश, बृजेश, योगेश, नेहा, सीमा, संजेश कुमार, राजू बघेल, मानसी शर्मा आदि मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान विजय आर्या, कल्लू गुर्जर, आदर्श यादव धन्नू, कमलेश यादव, इरफान राही आदि रहे। शिवहरें समाज एकता समिति फिरोजाबाद द्वारा समिति अध्यक्ष कमल किशोर गुप्ता एडवोकेट के आफिस छोटे चौराहे पर गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महासचिव मनोज गुप्ता, विनोद शिवहरे, ललतेश गुप्ता, पवन गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, सुशील गुप्ता, सुगम शिवहरे आदि मौजूद रहे। वहीं टूंडला में समाजवादी पार्टी द्वारा आर्य समाज मंदिर में दोनों महापुरुषों की जयंती मनाई गई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रवीर यादव और नगर अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों का ही जीवन सादगी भरा रहा। दोनों ने ही देश हित में कार्य किए और अंतिम समय तक संघर्ष करते रहे। महात्मा गांधी ने जहां देश से अंग्रेजों को भगाने के लिए पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया तो वहीं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए भी सादगी की ऐसी मिसालें पेश की जिन्हें आज भी याद किया जाता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि दोनों महापुरुषों के जीवन से आज के युवा वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं टूंडली स्थित हटीले हनुमान मंदिर प्रांगण पर देश के द्वितीय प्रधानमंत्री कायस्थ कुलभूषण लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा मनाई गई। इस दौरान अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, दीपेश श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री को गुदड़ी का लाल कहा जाता था। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए कभी भी सुख सुविधाओं को लाभ नहीं उठाया। उनके कुशल नेतृत्व में ही हिंदुस्तान की सेना ने लाहौर तक हिंदुस्तान का झंडा लहरा दिया गया था। जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान दर्ष श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, मनोज सक्सेना, कुलदीप श्रीवास्तव, सार्थक श्रीवास्तव, अंश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।